अखिलेश का भाजपा पर हमला, कहा- नैतिकता बची हो तो गृह राज्यमंत्री को फौरन बर्खास्त करें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जाएंगी, भाजपा की बौखलाहट बढ़ती जाएगी। हार के डर से भाजपा के दूसरे राज्यों के नेता भी उत्तर प्रदेश आएंगे। लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की जिम्मेदारी से भाजपा सरकार बच नहीं सकती है। भाजपा के …

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जाएंगी, भाजपा की बौखलाहट बढ़ती जाएगी। हार के डर से भाजपा के दूसरे राज्यों के नेता भी उत्तर प्रदेश आएंगे। लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की जिम्मेदारी से भाजपा सरकार बच नहीं सकती है। भाजपा के लोगों ने जानबूझकर षड़यंत्र रचकर किसानों को रौंदकर मार दिया। सच्चाई सामने आ गई है। भाजपा में यदि नैतिकता बची हो तो गृह राज्यमंत्री को फौरन बर्खास्त करें।

अखिलेश यादव ने बुधवार को जौनपुर दौरे के दूसरे चरण की विजय रथ यात्रा में पांच विधानसभा क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया। उन्होंने जमुनिया में पहले दिन के दौरे की आखिरी सभा की जिसमें देर रात तक बड़ी संख्या में लोग उनका इंतजार करते रहे थे। यहां जो जोशीला जनसमर्थन मिल रहा है वो अभूतपूर्व है जो बदलाव के इंकलाब का संकेत दे रहा है। बुल और बुलडोजर को साइकिल हटाएगी। उन्होंने अपनी जनसभाओं में कहा कि साढ़े चार साल में भाजपा की हर बात झूठी साबित हुई है। उनका हर वायदा जुमला निकला है। भाजपा का विज्ञापन भी झूठा है, जिसका जवाब देने के लिए सड़कों पर जनता देर रात तक खड़ी है।

उन्होंने राज्य विधानमंडल के सत्र पर टिप्पणी की कि सरकार को बजट की जरूरत है इसलिए सत्र बुलाया गया है। जनता के मुद्दों और मामलों से उनका कोई लेनादेना नहीं है। भाजपा भटकाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट से साबित हो गया है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को षडयंत्र के तहत जीप से कुचल कर मारा गया है। साजिश में गृह राज्य मंत्री भी शामिल थे इसलिए गृह राज्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा राज में मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। पिछले तीन महीनों में तेल कंपनियों को छह सौ फीसदी मुनाफा कराया गया है। सरकार गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरी भर रही है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: 11 से 31 दिसंबर तक तीन चरणों में आयोजित होंगे पशु आरोग्य मेले

संबंधित समाचार