बरेली: शुल्क की पुराने सत्र की रसीद देने पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में परीक्षा सुधार परीक्षा के फार्म जमा करने के दौरान पुराने सत्र की रसीद देने पर बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डा. अनुराग मोहन का घेराव कर कई अन्य मांगें भी रखीं। प्राचार्य ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाकर तीन …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में परीक्षा सुधार परीक्षा के फार्म जमा करने के दौरान पुराने सत्र की रसीद देने पर बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डा. अनुराग मोहन का घेराव कर कई अन्य मांगें भी रखीं। प्राचार्य ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट के निर्देश दिए हैं। छात्रों को जो रसीद दी जा रही है, उसमें सत्र 2015-16 लिखा है लेकिन इस पर सिर्फ 2021 की मोहर लगायी गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर की बरेली कॉलेज इकाई के अध्यक्ष प्रज्ज्वल भड़ाना ने कहा कि बरेली कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा सुधार परीक्षा करते समय जो रसीद दी गई वह पुराने सत्रों की रसीद हैं जो की पूर्ण रूप से अवैध हैं इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए। इस दौरान प्राचार्य से नोकझोंक भी हो गई। इकाई मंत्री रोशनी ने कहा कि कॉलेज परिसर में पठन पाठन को देखते हुए प्रतिदिन कक्षाएं नियमित रूप से सन्चालित की जाए । जिससे प्रथम सेमेस्टर को देखते हुए समय पर कोर्स पूरा हो जाए।

कॉलेज परिसर में शौचालयों एवं छात्रा शौचालयों की सफाई नियमित रूप से की जाए एवं जिन शौचालयों के गेट टूटे हुए हैं या नहीं है उनको तत्काल ठीक कराया जाए। छात्रों ने कहा कि कॉलेज परिसर में पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को देखते हुए कॉलेज द्वारा खेल कूद कराये जाएं एवं सभी को खेलने के लिए खेल कूद सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इसी के साथ लंबे समय से बंद पड़े जिमनेजियम को खुलवाया जाए।

परिसर में प्रतिदिन बैरियर पर पहचान पत्र चेक करके सभी का प्रवेश किया जाए एवं बाहरी छात्रों एवं असामाजिक तत्वों पर रोक लगायी जाए। कॉलेज पुस्तकालय में नए पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएं और परिसर में कैंटीन की व्यवस्था शुरू की जाए। इस दौरान गौरव यादव, उदय शर्मा, शाहनवाज, कृष्णा महाराज, यश देशमुख, अजय, मनीषा ओझा, आस्था, खुशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार