रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ करण जौहर ने निर्मित और अयान मुखर्जी ने निर्देशित की है। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं, जबकि अमिताभ …
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ करण जौहर ने निर्मित और अयान मुखर्जी ने निर्देशित की है। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं, जबकि अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्कीनेनी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 3डी फॉर्मेट में हिंदी के अलावा तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
इस मोशन पोस्टर में अभी सिर्फ रणबीर कपूर के रोल का ही खुलासा हुआ है, जिसमें रणबीर ‘शिवा’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसमें रणबीर के चारों तरफ आग है और उनके हाथ में एक त्रिशूल भी है, जो आग से लिपटा हुआ है। इसके साथ ही रणबीर के पीछे भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा है।
मोशन पोस्टर में रणबीर और आलिया के किरदारों की आवाजों के जरिए पता चलता है कि दुनिया में कोई बड़ा फेरबदल हो रहा है और एक बेहद ताकतवर हथियार जाग रहा है। मोशन पोस्टर के अंत में रणबीर को भगवान शिव के त्रिशूल जैसा ब्रह्मास्त्र थामे हुए दिखाया जाता है।
बिग बॉस 15: Shamita Shetty के इस फैसले से खुश हुईं बहन Shilpa Shetty, इंस्टा स्टोरी के जरिए कही ये बात…
टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) धीरे-धीरे अपने कदम फिनाले की तरफ बढ़ा रहा है। भले ही इस बार के सीजन को फैंस ने खासा पसंद न किया हो पर फिनाले का नाम आते ही फैंस के दिलों में क्रेज बढता जा रहा है। दिन पर दिन बिग बॉस 15 और इंटरेस्टिंग होता जा रहा है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बिग बॉस 15: Shamita Shetty के इस फैसले से खुश हुईं बहन Shilpa Shetty, इंस्टा स्टोरी के जरिए कही ये बात…
