आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में फंसे एलडीए के मुख्य अभियंता
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह पर जल्द ही प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिर सकती है। दरअसल उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। इस मामले को लेकर लोकायुक्त उत्तर प्रदेश की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि लोकायुक्त कार्यालय की ओर से इंदुशेखर …
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह पर जल्द ही प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिर सकती है। दरअसल उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। इस मामले को लेकर लोकायुक्त उत्तर प्रदेश की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि लोकायुक्त कार्यालय की ओर से इंदुशेखर सिंह को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है।
27 दिसंबर तक आय का लेखा-जोखा पेश करने का आदेश
विदित हो कि गत दिनों लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन के रहने वाले आमोद राय ने लोकायुक्त को लिखित शिकायत करके एलडीए के मुख्य अभियंता इंदुशेखर पर आय से अधिक चल-अचल संपत्ति होने का आरोप लगाते हुए जांच की अपील की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त उत्तर प्रदेश कार्यालय की ओर से जांच के आदेश दिये गये थे।
आदेश के आलोक में लोकायुक्त प्रशासन, लखनऊ के एचजेएस (मजिस्ट्रेट) अनिल कुमार सिंह ने मुख्य अभियंता इंदुशेखर को लिखित पत्र जारी करते हुए आगामी 27 दिसंबर तक अपने और परिवार के आश्रित सदस्यों के पिछले पांच वर्ष की आय का विस्तारपूर्वक लेखा-जोखा लोकायुक्त कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया है।
पूर्व में भी लग चुका है आरोप
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब एलडीए मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह पर इस प्रकार का आरोप लगाया गया है। इससे पूर्व भी उनपर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप लग चुके हैं पर कुछ मामलों की अबतक जांच पूरी नहीं हो सकी है।
पढ़ें- बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश