बरेली: सैन्यकर्मी निकला कोरोना संक्रमित, सम्पर्क में आए लोग हुए ट्रेस
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी 25 वर्षीय सैन्यकर्मी कोरोना संक्रमित निकला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 25 वर्षीय सैन्यकर्मी तकनीक सहायक के पद पर हल्द्वानी में तैनात है। जिसको तबीयत खराब होने के चलते बरेली के मिल्ट्री हास्पिटल …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी 25 वर्षीय सैन्यकर्मी कोरोना संक्रमित निकला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 25 वर्षीय सैन्यकर्मी तकनीक सहायक के पद पर हल्द्वानी में तैनात है। जिसको तबीयत खराब होने के चलते बरेली के मिल्ट्री हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।
जहां आरटीपीसीआर जांच में सैन्यकर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। आईडीएसपी प्रभारी डा. अनुराग गौतम के अनुसार युवक के साथ 6 अन्य लोग भी आए हैं। इसके अलावा युवक के संपर्क में कुल 10 लोग आएं हैं, जिन्हें ट्रेस कर लिया गया है। सभी की मिलेट्री हॉस्पिटल में कोरोना जांच कराई जाएगी। फिलहाल जिले में कोरोना के 5 सक्रिय मामले हो गए हैं।
