लखनऊ: बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में लगी आग, धमाके के साथ फटे एसी
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना अंतर्गत तहसीनगंज में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से एक बेसमेंट में चल रहे स्टार अस्पताल में रविवार तड़के आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लपटों से अस्पताल में लगे और एयर कंडीशन और टीवी धमाके के साथ फट गए। वहीं पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। …
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना अंतर्गत तहसीनगंज में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से एक बेसमेंट में चल रहे स्टार अस्पताल में रविवार तड़के आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लपटों से अस्पताल में लगे और एयर कंडीशन और टीवी धमाके के साथ फट गए। वहीं पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत ये रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, पर लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
बाल-बाल बचे मरीज
दरअसल सुबह के करीब 4:30 बजे आग लगने की घटना हुई। इस दौरान स्टार हॉस्पिटल में सिर्फ एक ही मरीज, बलरामपुर निवासी 12 वर्षीय तौसीफ भर्ती था। उसे तत्काल शिफ्ट किया गया। वहीं स्टार हॉस्पिटल के ऊपर के तल पर स्थित मेडलाइफ अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी आग की भभक और धुएं के कारण दिक्कत होने लगी तो उन्होंने भी शिफ्ट करना पड़ा। गनीमत ये रही कि सभी मरीज बाल-बाल बच गए। अगर आग से या शिफ्टिंग के कारण किसी मरीज की जान चली जाती तो इसका जिम्मेदार भला कौन होता?
बड़ा हादसा होते-होते टला
सुबह तड़के आग की सूचना मिलने पर महज कुछ ही देर में घटना स्थल पर चौक फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ी पहुंचीं। विकराल आग को देखते हुए एक और दमकल मंगवाया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद तीन दमकलों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस दौरान अस्पताल में कई ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे हुए थे, गनीमत रही की आग की लपटें उनतक नहीं पहुंचीं, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं, होगी कार्रवाई : एफएसओ
चौक एफएसओ आरके यादव ने बताया कि बेसमेंट में अस्पताल बनाने की अनुमति नहीं है। फायर सेफ्टी एनओसी भी नहीं लिया गया था। न ही अस्पताल में अग्निशमन के कोई इंतजाम रखे गये थे। इस घोर लापरवाही को देखते हुए अस्पताल के मालिक व प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अनियंत्रित ऑडी कार ने 3 को मारी टक्कर, एक की मौत
