बरेली: बहनोई बताकर युवती के खाते से उड़ाए 45 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मैं आपका बहनोई, साला, चाचा या अन्य कोई रिश्तेदार बोल रहा हूं। मुझे रुपये भेजने हैं लेकिन दिक्कत हो रही है। क्या आप रुकम भेज देंगे। जी हां कुछ इसी तरह से रिश्तेदार बनकर साइबर ठग लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। बारादरी की एक युवक व उसके भाई के साथ …

बरेली, अमृत विचार। मैं आपका बहनोई, साला, चाचा या अन्य कोई रिश्तेदार बोल रहा हूं। मुझे रुपये भेजने हैं लेकिन दिक्कत हो रही है। क्या आप रुकम भेज देंगे। जी हां कुछ इसी तरह से रिश्तेदार बनकर साइबर ठग लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। बारादरी की एक युवक व उसके भाई के साथ भी जालसाज ने बहनोई बनकर ठगी की। उसने दो बार में रकम भेजने के नाम पर 45 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। युवती की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने मामले में अज्ञात जालसाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

संजयनगर निवासी निधि शुक्ला एक्वागार्ड कंपनी में कर्मचारी हैं। उनके भाई ने बताया कि उनके पास 7 दिसंबर की सुबह एक फोन आया। उसने खुद को परिचित बताते हुए पत्नी तक रुपये पहुंचाने के लिए मदद मांगी। ऑनलाइन एप न चलाने की वजह से उन्होंने निधि से संपर्क करने की बात कही। इसके बाद उसने निधि शुक्ला को फोन किया और खुद को बहनोई सोनू बताया। साथ ही पत्नी तक 20 हजार रुपये पहुंचाने की बात कही। इसके बाद जालसाज ने युवती की यूपीआई आईडी की जानकारी ली और फिर दो बार उसके नंबर पर दो-दो रुपये भेजे। जानकारी पक्की करने के बाद जालसाज ने 20 हजार रुपये का एक लिंक भेजा।

युवती ने बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से पहली बार में 25 हजार और दूसरी बार में 20 हजार की रकम कट गई। इसके बाद से जालसाज के फोन पर कई बार कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुई। युवती ने मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

यह बरतें सावधानी

  • किसी भी अनजान काल पर भरोसा न करें
  • किसी को बैंक संबंधी जानकारी न दें
  • व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल या अन्य कहीं भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें
  • लॉटरी या अन्य लालच वाले मैसेज व मेल से भी सावधान रहें
  • बैंक अधिकारी बनकर फोन करने वालों से भी सावधान रहें
  • ठगी होने पर तुंरत पुलिस से अवश्य संपर्क करें
  • साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत कर सकते हैं

संबंधित समाचार