बरेली: हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने वाला फर्नीचर कारोबारी गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। सैनिक कॉलोनी में पुराने झगड़े के समझौते के दौरान हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने वाले फर्नीचर कारोबारी हेमंत को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन पहले हुई घटना में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के ससुर की तहरीर पर फर्नीचर कारोबारी समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी …
बरेली, अमृत विचार। सैनिक कॉलोनी में पुराने झगड़े के समझौते के दौरान हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने वाले फर्नीचर कारोबारी हेमंत को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन पहले हुई घटना में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के ससुर की तहरीर पर फर्नीचर कारोबारी समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। फर्नीचर कारोबारी विशाल और सिकलापुर के हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र का काफी समय से विवाद चल रहा था।
16 दिसंबर की रात विवाद खत्म करने को कारोबारी ने राजेंद्र को सैनिक कॉलोनी गली नंबर 1 में अपने घर बुलाया था। राजेंद्र अपने साथी अभिषेक के साथ बाइक से सैनिक कालोनी पहुंचा, जहां अचानक फर्नीचर कारोबारी और उसके साथियों ने उसपर हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी। तीन राउंड फायरिंग के दौरान राजेंद्र के साथी अभिषेक के गोली लग गई थी।
घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके ससुर जोगरा ने इज्जतनगर थाने में फर्नीचर कारोबारी विशाल, हेमंत और उसके भाई विक्की के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को मामले की जांच कर रहे दरोगा जितेंद्र सिंह ने हेमंत को संजयनगर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में हेमंत ने झगड़ा अपने भाई विशाल के होने की बात कही है।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से हमले में इस्तेमाल तमंचा व कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।
