पहले बहन की सहेली से की दोस्ती फिर कर लिया अपहरण, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। परीक्षा के समय बहन से दोस्ती करने वाली उसकी सहेली का भाई ने ही अपहरण कर लिया। परिवारजनों ने काफी खोजबीन की और जब उनकी पुत्री का पता नहीं चला तो थक हार कर रौनाही थाने में युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। रौनाही थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटर की …

अयोध्या। परीक्षा के समय बहन से दोस्ती करने वाली उसकी सहेली का भाई ने ही अपहरण कर लिया। परिवारजनों ने काफी खोजबीन की और जब उनकी पुत्री का पता नहीं चला तो थक हार कर रौनाही थाने में युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया।

रौनाही थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटर की छात्रा कि दोस्ती परीक्षा के समय खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली बालिका से हो गई। इसके बाद खंडासा थाना क्षेत्र की रहने वाली बालिका के भाई का आना जाना उसकी सहेली के घर शुरू हो गया। अयोध्या में होने वाली 14 कोसी परिक्रमा के समय दोनों साथ-साथ परिक्रमा गए और उसके बाद रौनाही थाना क्षेत्र में उसके घर उसे छोड़ आए। उसके बाद भी आना जाना लगा रहा। 13 नवंबर को खंडासा थाना क्षेत्र के भवन नगर गांव निवासी

विक्की पांडे (अजय पांडे) रौनाही थाना क्षेत्र स्थित बालिका के घर पहुंचा और उसे लेकर फरार हो गया, लेकिन बालिका का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पीड़िता की मां ने रौनाही थाने में विक्की पांडे के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है, लेकिन अब तक बालिका का कहीं पता नही चला है और ना ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष रौनाही ने कहा कि मामले में जांच के लिए टीम बना दी गई है और शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें- उत्तर की बर्फीली हवा से भीषण सर्दी का काउंटडाउन शुरू, 25 दिसंबर से तेजी से गिरेगा तापमान

संबंधित समाचार