रायबरेली: पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शस्त्र बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
रायबरेली। विधानसभा चुनाव में हथियारों की आपूर्ति को लेकर अवैध शस्त्र बनाने वाले काम में जुट गए हैं। वहीं, पुलिस ने भी धरपकड़ तेज कर दी है। चुनाव में हिंसा न फैले इसे लेकर एसपी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिसके चलते मंगलवार को डलमऊ पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ ली। …
रायबरेली। विधानसभा चुनाव में हथियारों की आपूर्ति को लेकर अवैध शस्त्र बनाने वाले काम में जुट गए हैं। वहीं, पुलिस ने भी धरपकड़ तेज कर दी है। चुनाव में हिंसा न फैले इसे लेकर एसपी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिसके चलते मंगलवार को डलमऊ पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ ली। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया।
यहां, रायबरेली अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अन्तर्गत थाना डलमऊ पुलिस टीम की ओर से संतोष कुमार सोनकर पुत्र नन्दे निवासी नई बस्ती मजरे पखरौली थाना डलमऊ को अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ लिया गया। संतोष अवैध शस्त्र बनाने का पावर हाउस के पास कारखाना लगाए हुए था।
भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र तथा बनाने के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार सोनकर पुत्र नन्दे निवासी नई बस्ती मजरे पखरौली थाना डलमऊ ने पूछताछ करने पर बताया गया कि वह अवैध शस्त्रों की मरम्मत करके व बनाकर बेचने का काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
पढ़ें: भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण को रोकने के लिए आदर्श व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
पुलिस ने 2 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 2 अदद तमंचा अर्द्ध निर्मित 12 बोर व 315 बोर, धौंकनी, निहाई, शिकंजा, ड्रिल मशीन, गैस सिलेण्डर, बर्नर, आरी, हथौड़ी, सड़सी, कटर, छेनी, सुम्मी, तवा आदि बरामद किया है। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि संतोष अवैध अस्त्र बनाने का काम करता था। जिसपर मुकदमा दर्जकर जेल भेजा जा रहा है। एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि डलमऊ पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गड़बड़ी की आशंका पर छापामारी कर अवैध असलहा की फैक्ट्री पकड़ी है।
