बहराइच: सहारा मैदान में गुरुवार को होगा अमृत महोत्सव का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। बहराइच लखनऊ हाईवे के बंजारी मोड़ के पास स्थित सहारा मैदान गुरुवार को अमृत महोत्सव का साक्षी बनेगा। यहां राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे का उद्घोष भरने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य तराई के स्वयं सेवकों में राष्ट्रभक्त की अलख़ जगाएंगे। अमृत महोत्सव समिति बहराइच के तत्वाधान में अमृत महोत्सव का आयोजन किया …

बहराइच। बहराइच लखनऊ हाईवे के बंजारी मोड़ के पास स्थित सहारा मैदान गुरुवार को अमृत महोत्सव का साक्षी बनेगा। यहां राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे का उद्घोष भरने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य तराई के स्वयं सेवकों में राष्ट्रभक्त की अलख़ जगाएंगे। अमृत महोत्सव समिति बहराइच के तत्वाधान में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि बाबा सत्यनारायण मौर्य होंगे। वो यहां 51 हजार स्वयंसेवकों को राष्ट्रभक्ति का पाठ ही नहीं पढ़ाएंगे बल्कि भारत माता की आरती उतारी जाएगी और सामूहिक वंदे मातरम की गूंज भी होगी। महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवक के अलावा प्रशासन भी पूरी तन्मयता के साथ जुड़ा हुआ है।

14 ब्लॉकों से स्वयंसेवक शामिल होंगे। समिति के प्रचार प्रमुख अतुल गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। तराई की धरा हमेशा ही राष्ट्रभक्ति के लिए जानी जाती है। यह पहला मौका होगा जब इतनी संख्या में लोग महोत्सव में शिरकत करने आ रहे हैं।

मुरादाबाद : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ से वंचित 18434 गर्भवती महिलाएं

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं का जिले में बुरा हाल है। जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पाने से 18430 महिलाएं वंचित हैं। इससे योजना का असल उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। एक साल और बीता लेकिन योजना अभी मुकाम से दूर है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में केंद्र सरकार पहली बार गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार के लिए पांच हजार रुपये देती है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- मुरादाबाद : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ से वंचित 18434 गर्भवती महिलाएं

 

संबंधित समाचार