रायबरेली: युवती से 32 लाख की आनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरिया के तीन युवक गिरफ्तार
रायबरेली। मिल एरिया की रहने वाली युवती से सोशल साइट पर दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम नाइजीरिया के तीन युवकों ने 32 लाख की आनलाइन ठगी की। मामले की शिकायत मिल एरिया थाने में की गई थी। जिसके बाद मिल एरिया पुलिस, एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने दिल्ली में छापामारी कर ठगी के अंतरराष्ट्रीय …
रायबरेली। मिल एरिया की रहने वाली युवती से सोशल साइट पर दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम नाइजीरिया के तीन युवकों ने 32 लाख की आनलाइन ठगी की। मामले की शिकायत मिल एरिया थाने में की गई थी। जिसके बाद मिल एरिया पुलिस, एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने दिल्ली में छापामारी कर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा कर नाइजीरिया के तीन युवकों को पकड़ लिया। इसके पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी आईडी, पास पोर्ट सहित भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
बताते हैं कि ओकोउ क्रिस्चियन पुत्र वीबिंड ओकोउ निवासी इटीनाम, एंबरा, पश्चिम नाइजीरिया, लबाए के जस्टिन पुत्र लबाए निवासी इटीनाम, एंबरा, पश्चिम नाइजीरिया व नालुई हिकेंथ पुत्र सीमोन निवासी इटीनाम, एंबरा, पश्चिम नाइजीरिया इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर डॉ हैरी एनरिक निवासी इंग्लैंड की आईडी से चैट करते थे। चैटिंग के जरिए दोस्ती करते थे और फिर उपहार भेजने के नाम पर कस्टम डयूटी चार्ज, मनी ट्रांसफर के नाम पर बैंक खातों से रुपये मंगाते थे। तीन युवक खुद को इंग्लैंड, अमेरिका का निवासी बताते थे। इके झांसे में मिल एरिया की एक युवती भी आ गई। जिससे तीनों ने चैटिंग कर दोती की और फिर उपहार भेजने के नाम पर 32 लाख रुपये की आनलाइन ठगी कर ली।
पढ़ें- गरमपानी: कैसे पहुंचे गांव की उपज हाईवे तक, एकलौता रोपवे हुआ खस्ताहाल
रुपये ठगने के बाद इन्होंने युवती के सोशल साइट को बंद कर दिया। इस पर युवती ने मिल एरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामला पुलिस हेड क्वाटर तक पहुंचा और एसटीएफ और लखनऊ पुलिस मिल एरिया पुलिस के साथ आरोपियों को पकड़ने में जुट गई।सुरागकशी पर टीम ने तीनों युवकों को बी-37 तृतीय तल गुरुनानक विहार निकट निलोठी, थाना निहार विहार आउटर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 5 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 3 माडम, वाईफाई, राउटर, 12 मोबाइल के खाली डिब्बे, रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।
पूछताछ पर नाइजीरियाई युवकों ने बताया कि वह नकली जेवर और उपहारों को सोशल साइट पर दिखाते थे तथा आयकर विभाग व रिजर्व बैंक का फर्जी प्रमाण पत्र लैपटॉप पर तैयार करते थे। इसके बाद लड़कियों को बातों में फंसाकर रुपयों की ठगी करते थे।
सीओ वंदना सिंह ने बताया कि मिल एरिया, एसटीएफ और लखनऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया गया है। अभी रुपये बरामद कराने के लिए पूछताछ की जा रही है। साथ पकड़े गए युवकों के बारे में नाइजीरिया की सरकार से भी बात होगी।
