बरेली बना पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता
बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइंस में खेली जा रही 22 वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता बरेली ने जीत ली है। फाइनल मुकाबले में बरेली ने रामपुर को हराया। मैन ऑफ द बैच और मैन ऑफ द सीरिज बरेली टीम के खिलाड़ी ही रहे। एडीजी अविनाश चंद्र ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और इनाम …
बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइंस में खेली जा रही 22 वीं अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता बरेली ने जीत ली है। फाइनल मुकाबले में बरेली ने रामपुर को हराया। मैन ऑफ द बैच और मैन ऑफ द सीरिज बरेली टीम के खिलाड़ी ही रहे। एडीजी अविनाश चंद्र ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और इनाम देकर सम्मानित किया।
गुरुवार को पुलिस लाइन में बरेली और रामपुर की क्रिकेट टीमों के बीच में फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें बरेली ने रामपुर को हराकर 22वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। बरेली की टीम ने टास जीतते हुए पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। इसपर रामपुर की टीम ने 174 रन बनाए। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए बरेली की टीम ने 19 ओवर में मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच बरेली के शाशिकांत और मैन ऑफ द सिरीज भी बरेली अवनीश को दी गई।
मैच के बाद एडीजी अविनाश चंद्र ने टीम को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी और इनाम बांटे। प्रतियोगिता में शामिल जोन की रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर की टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर आईजी रमित शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रवींद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल के साथ एएसपी साद मियां खान भी मौजूद रहे।
