हल्द्वानी: College के विद्यार्थियों को मिलेंगे Tablet

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकारी डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट देने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है। इसके लिए एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों से दस्तावेज तैयार करने को कहा है। प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि विद्यार्थियों के बैंक खाते में धनराशि जमा की जाएगी। विद्यार्थी बैंक पासबुक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकारी डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट देने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है। इसके लिए एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों से दस्तावेज तैयार करने को कहा है।

प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि विद्यार्थियों के बैंक खाते में धनराशि जमा की जाएगी। विद्यार्थी बैंक पासबुक की फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, सत्र 2021-22 के प्रवेश शुल्क की छायाप्रति, फोटो और हाईस्कूल के प्रमाण पत्र की छायाप्रति तैयार रखें।

डॉ. पंत ने बताया कि शासन से आदेश मिलने पर छात्रों से दस्तावेज लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दस्तावेज जमा कराने लिए सूचना कॉलेज में चस्पा की जाएगी।

संबंधित समाचार