चंपावत: दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाली भोजन माता को दोबारा नियुक्ति देने की मांग
अमृत विचार, हल्द्वानी। चंपावत जिले के एक स्कूल में दलित समाज की महिला को भोजन माता पद से हटाए जाने से युवा कांग्रेसी भड़क गए। बुद्ध पार्क पहुंचकर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए विरोध जताया। उन्होंने कहा कि महिला को दोबारा से नौकरी पर रखा जाना चाहिए। यूथ कांग्रेस के …
अमृत विचार, हल्द्वानी। चंपावत जिले के एक स्कूल में दलित समाज की महिला को भोजन माता पद से हटाए जाने से युवा कांग्रेसी भड़क गए। बुद्ध पार्क पहुंचकर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए विरोध जताया। उन्होंने कहा कि महिला को दोबारा से नौकरी पर रखा जाना चाहिए।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य व महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से दलित विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि चंपावत में भोजन माता को हटाकर उन्होंने अपनी इस सच्चाई को साबित किया है। यदि दलित परिवार की भोजन माता को पुन: नौकरी पर नहीं रखा तो आंदोलन और उग्र होगा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष शंकर कोहली, हरीश आर्य, विशाल भारती, रवि कुमार आर्या, रमन खाती, सुजल सचिन, किरण माहेश्वरी, हर्ष जोशी, शिवम शर्मा, प्रकाश आर्य, पंकज अधिकारी आदि शामिल रहे।