26 दिसम्बर को अखिल भारतीय कायस्थ महाकुंभ का होगा भव्य आयोजन
गोरखपुर। आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के इंजीनियर श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 26 दिसम्बर को कायस्थ महाकुंभ का आयोजन कायस्थ समाज के स्वर्णिम भविष्य को पुष्पित और पल्लवित करने का उद्देश्य किया जा रहा है। कायस्थ महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार सक्सेना विशिष्ट …
गोरखपुर। आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के इंजीनियर श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 26 दिसम्बर को कायस्थ महाकुंभ का आयोजन कायस्थ समाज के स्वर्णिम भविष्य को पुष्पित और पल्लवित करने का उद्देश्य किया जा रहा है। कायस्थ महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव रंजन प्रसाद अध्यक्ष ग्लोबल कांफ्रेंस विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष ग्लोबल कायस्थ शिरकत करेंगे।
अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया पूर्वांचल के कायस्थ जनों माताओं एवं बहनों से अपील है कि आइए और हम सभी अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करते हुए कायस्थ समाज के सामाजिक आर्थिक एवं राजनैतिक परिवर्तन का आगाज करते हुए वर्तमान भारतीय राजनीति में क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए विभिन्न राजनीतिक दल को मजबूर करें, ताकि भारतीय राजनीति की शुचिता एवं नैतिकता बनी रहे।
कायस्थ समाज हमेशा से ही ही राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देता आ रहा है। यह कार्यक्रम समाज के ऊर्जावान प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य करेगा । कायस्थ सम्मेलन सरस्वती पैलेस नकहा ओवर ब्रिज में संपन्न होगा।
वाराणसी में महामना पर आधारित अभिलेख व चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
महामना पं मदन मोहन मालवीय जयंती को लेकर शनिवार को जीवन यात्रा विषयक अभिलेख व छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, डॉ राजेश्वर आचार्य और डॉ दुर्ग सिंह चौहान ने किया। बता दें कि अभिलेख प्रदर्शनी को दो भागों में विभाजित किया गया था।
