बरेली: फ्रेंडली मैच में डीआरएम एनईआर ने एसआरएमएस को 7 विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर एसआरएमएस इलेवन और डीआरएम एनईआर के बीच फ्रेंडली टी 20 क्रिकेट मैच हुआ। इसमें डीआरएम एनईआर ने सात विकेट से मैच जीता। डीआरएम एनईआर के सर्वेश्वर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसआरएमएस की तरफ से डा. विश्वदीप सिंह …

बरेली, अमृत विचार। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर एसआरएमएस इलेवन और डीआरएम एनईआर के बीच फ्रेंडली टी 20 क्रिकेट मैच हुआ। इसमें डीआरएम एनईआर ने सात विकेट से मैच जीता। डीआरएम एनईआर के सर्वेश्वर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसआरएमएस की तरफ से डा. विश्वदीप सिंह को बेस्ट बैट्समैन और शिखर दयाल को बेस्ट बॉलर चुना गया।

एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड पर शनिवार को एसआरएमएस इलेवन और डीआरएम एनईआर की टीमों के बीच एक दिवसीय टी-20 मैच खेला गया। इसमें एसआरएमएस के डॉक्टर्स और इंजीनियरिंग कालेज स्टाफ ने भाग लिया। डीआरएम आशुतोष पंत की अगुआई में टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

वहीं एसआरएमएस टीम की कमान ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति ने संभाली। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएमएस की टीम ने 20 ओवर में 141 रन बनाए। बल्लेबाजी में एसआरएमएस इलेवन की तरफ से डा. विश्वदीप ने सर्वाधिक 53 रनों शानदार पारी खेली। डीआरएम एनईआर की तरफ से शिखर दयाल ने तीन और राजकुमार ने दो विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी डीआरएम एनईआर की शुरुआत बेहद धीमी रही। एसआरएमएस के गेंदबाजों ने अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया लेकिन डीआरएम एनईआर के बल्लेबाज सर्वेश्वर और शिव राठी ने संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

एसआरएमएस के गेंदबाजों ने भी अंतिम ओवर तक मैच में जान झोंकी। अंत में डीआरएम एनईआर ने मैच को सात विकेट से जीत लिया। गेंदबाजी में कप्तान आदित्य मूर्ति , डा. दीपक और मनीष ने एक -एक विकेट झटके। एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने सर्वेश्वर को मैन ऑफ द मैच, डा. विश्वदीप सिंह को बेस्ट बैट्समैन और शिखर दयाल को बेस्ट बॉलर की ट्राफी प्रदान की। हर्षित गोस्वामी और संस्कार गुप्ता ने मैच एम्पायरिंग की।

संबंधित समाचार