बरेली: मंच से सट्टा माफिया राबिया अख्तर ने दीं गालियां, कांग्रेस की खूब हुई फजीहत
बरेली, अमृत विचार। अक्टूबर में सट्टा माफिया राबिया अख्तर के कांग्रेस की सदस्यता लेने के दौरान भी जिले के पदाधिकारियों की किरकिरी हुई थी। किसी तरह जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकैलनी ने सदस्यता निरस्त कर हाईकमान को अवगत कराया था लेकिन एक बार फिर राबिया अख्तर की वजह से कांग्रेस की फजीहत हो रही है। शनिवार …
बरेली, अमृत विचार। अक्टूबर में सट्टा माफिया राबिया अख्तर के कांग्रेस की सदस्यता लेने के दौरान भी जिले के पदाधिकारियों की किरकिरी हुई थी। किसी तरह जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकैलनी ने सदस्यता निरस्त कर हाईकमान को अवगत कराया था लेकिन एक बार फिर राबिया अख्तर की वजह से कांग्रेस की फजीहत हो रही है। शनिवार को नवाबगंज विधानसभा में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस से नवाबगंज सीट से दावेदारी करने वाली राबिया अख्तर ने मंच से गंदी-गंदी गालियां दे दीं।
सत्तापक्ष पर कमेंट्स करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने सौ साल राज किया है, इसी बीच दी गईं गालियां सुनकर कार्यक्रम में मौजूद नेता से लेकर कार्यकर्ता भी हैरान हो गए। रविवार को गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हर तरफ कांग्रेस की खूब किरकिरी हो रही है। घटनाक्रम के बाद जिम्मेदार खुद को बचाते हुए राबिया अख्तर को पार्टी का सदस्य बताने से इंकार कर रहे हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि महिलाएं राजनीति में आएंगी तो महिलाओं का सम्मान बढ़ने के साथ विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी। इसी कड़ी में सट्टा माफिया राबिया अख्तर के कांग्रेस से नवाबगंज सीट से दावेदारी करने की बात सामने आई है लेकिन राबिया वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए नजर आ रही हैं।
यह वीडियो शनिवार को नवाबगंज विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से हुए कार्यक्रम का है जिसमें राबिया मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर ही गालियां दी हैं। जिसे सुनकर मंच पर बैठे नेता और कार्यकर्ताओं की नजरें झुक गईं। गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को वीडियो ट्वीट भी किया है।
राबिया अख्तर जा चुकी हैं कई बार जेल, जमानत पर हैं बाहर
राबिया अख्तर के खिलाफ बारादरी थाने में ही कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आई हैं। सभी आपराधिक इतिहास से बेखबर कांग्रेस जिला कमेटी के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवा दी थी। जिसके बाद फजीहत होने पर सदस्यता स्थगित कर दी थी। अपने काले कारनामों की वजह से राबिया अख्तर को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा था। वह मौजूदा समय में जमानत पर बाहर घूम रही हैं।
विधायक और मेयर का लड़ चुकी हैं चुनाव
एक समय था, जब पीस पार्टी से मेयर और विधायक का चुनाव लड़कर सुर्खियों में आई राबिया अख्तर का जलवा हुआ करता था। पुलिस से लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में राबिया की अच्छी पैठ मानी जाती थी लेकिन अब पुरानी बात नहीं दिखती। पुलिस की कार्रवाई से वह काफी दिनों तक फरार रही थीं। उनके ऊपर सट्टे की खाईबाड़ी से लेकर गांजे की तस्करी कराने का भी आरोप हैं।
राबिया अख्तर को पिछले दिनों पार्टी की सदस्यता दिलवाई थी। उसके बाद अपराधिक इतिहास की जानकारी होने पर सदस्यता स्थगित कर दी गई थी। अब उन्होंने कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए आवेदन किया है तो उसकी जानकारी नहीं है। अगर हुआ है तो प्रदेश कार्यालय को आवेदन निरस्त करने के लिए लिखा गया है, सदस्यता निरस्त होते हुए भी जिन पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रोग्राम में बुलाया है, उन पदाधिकारियों के खिलाफ भी पार्टी कार्यवाही करेगी। मंच से अपशब्द भाषा का प्रयोग हुआ है, उसके लिए कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। कांग्रेस ऐसी भाषा का समर्थन नहीं करती है। -मिर्जा अशफाक सकलैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
नवाबगंज में कार्यक्रम के दौरान जज्बात में आकर मुंह से कुछ अपशब्द निकल गए थे। जिसके लिए मुझे खेद है। मेरी मंशा किसी को बुरा भला कहने की नहीं थी। -राबिया अख्तर
