लखनऊ : 97000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा का घेराव
लखनऊ। राजधानी में बेसिक शिक्षा विभाग में 97000 नई सहायक भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षकों ने विधानसभा का घेराव किया। बडी संख्या में प्रशिक्षक बापू भवन से लेकर विधानसभा तक जमा हैं। वहीं, प्रशिक्षित लंबे समय से बेसिक शिक्षा में 97000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग …
लखनऊ। राजधानी में बेसिक शिक्षा विभाग में 97000 नई सहायक भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षकों ने विधानसभा का घेराव किया। बडी संख्या में प्रशिक्षक बापू भवन से लेकर विधानसभा तक जमा हैं।
वहीं, प्रशिक्षित लंबे समय से बेसिक शिक्षा में 97000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर डीएलएड छात्र नेता भानु प्रताप शुक्ल का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड धारी प्रशिक्षित करीब 3 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।
पढ़ें: शाहजहांपुर: तिलहर विधानसभा सीट- अलग है मतदाताओं का मिजाज, हर बार बदलते रहे चेहरे
साथ ही कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव है। आचार संहिता लागू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। डीएलएड प्रशिक्षितों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। डीएलएड का प्रशिक्षण परीक्षा नियामक की ओर से 2017 से प्रारंभ किया गया। तब से बेसिक शिक्षा में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं आई है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की JPNIC की बदहाल तस्वीरें, एलडीए में मची खलबली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को अचानक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सेंटर जेपीएनआईसी पहुंच गए। अखिलेश यादव ने वहां की दुर्दशा की कई फोटो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दी। फोटो शेयर होते ही व सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे एलडीए में हलचल मच गई। लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जेपीएनआईसी का कार्यभार देख रहे अधिशासी अभियंता पीएस मिश्र को बिना अनुमति निर्माणाधीन भवन में अखिलेश यादव के प्रवेश करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने अभियंता से इसका जवाब देने को कहा है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….
