मुरादाबाद : अब रणजी में जलवा बिखेरेंगे आर्यन जुआल और शिवम शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मशहूर क्रिकेटर पीयूष चावला और मोहम्मद शमी के बाद अब मुरादाबाद के आर्यन जुआल और शिवम शर्मा ने भी मुरादाबाद का नाम रोशन किया है। मुरादाबाद में क्रिकेट का ककहरा सीखने के बाद दोनों ने यूपी की रणजी टीम में स्थान बना लिया है। कमला क्लब में हुए ट्रायल के बाद यूपी की …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मशहूर क्रिकेटर पीयूष चावला और मोहम्मद शमी के बाद अब मुरादाबाद के आर्यन जुआल और शिवम शर्मा ने भी मुरादाबाद का नाम रोशन किया है। मुरादाबाद में क्रिकेट का ककहरा सीखने के बाद दोनों ने यूपी की रणजी टीम में स्थान बना लिया है। कमला क्लब में हुए ट्रायल के बाद यूपी की 24 सदस्यीय टीम में दोनों का चयन होने की जानकारी परिजनों को मिली तो वह खुशी से झूम उठे।

आर्यन का विकेट कीपर बल्लेबाज तो वहीं शिवम का लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में रणजी टीम में चयन हुआ है। बुधवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी मैच के लिए प्रदेश की टीम की घोषणा कर दी। 24 सदस्यीय टीम की कमान चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को सौपी गई है। करन शर्मा को टीम का उप कप्तान चुना गया है।

मुरादाबाद के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर्यन जुआल और शिवम शर्मा का चयन हुआ है। चिकित्सक डा. संजय जुआल के बेटे आर्यन मुरादाबाद में जिगर कालोनी में अपने नाना के घर पर रहते हैं। कांठ रोड स्थित नोसगे सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ाई करने के साथ ही क्रिकेट के गुर सीख रहे थे। वहीं शिवम शर्मा भी जिगर कालोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन से क्रिकेट की
बारीकियां सीखी हैं।

विजय हजारे ट्राफी में दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम
प्रदेश की टीम में दोनों का चयन होने की सूचना मिलने पर घर वालों में खुशी की लहर है। वहीं उनके कोच बदरुद्दीन ने बताया कि दोनों ने विजय हजारे ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी को मजबूत किया था। कोच ने बताया कि आर्यन बेहतरीन विकेटकीपर के साथ ही आक्रामक बल्लेबाज है। विजय हजारे ट्राफी में एक मैच में शानदार शतक बनाकर उसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। जबकि शिवम शर्मा लेफ्ट आर्म स्पिनर है। शिवम ने भी विजय हजारे ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर कई विकेट लिए थे।

 

संबंधित समाचार