मोबाइल-टैबलेट बांटकर युवाओं का वोट खरीदना चाहती है भाजपा : सतीश चंद्र मिश्र
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि युवाओं का वोट खरीदने के लिए भाजपा सरकार मोबाइल और टेबलेट बांट रही है। जबकि बहन जी नौकरी देकर युवाओं को मजबूत करती हैं ताकि वह खुद लोगों को मोबाइल बांट सके। भाजपा-सपा बहन जी और बसपा शासनकाल की नकल करके सरकार …
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि युवाओं का वोट खरीदने के लिए भाजपा सरकार मोबाइल और टेबलेट बांट रही है। जबकि बहन जी नौकरी देकर युवाओं को मजबूत करती हैं ताकि वह खुद लोगों को मोबाइल बांट सके। भाजपा-सपा बहन जी और बसपा शासनकाल की नकल करके सरकार चलाना चाहती है, लेकिन ये दोनों नकल करने में भी फेल साबित होते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिन्दू-मुस्लिम दंगे कराने में भाजपा-सपा की मिलीभगत रहती है। भाजपा और सपा के चेहरे भले अलग-अलग हो लेकिन दोनों की आत्मा एक है।
सरोजनी नगर में रविववार को क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्र यह बात कही। इस सम्मेलन में हजारों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव करीब है तो कांग्रेस और भाजपा को महिलाओं की फिर से याद आ रही है। आज से कई दशक पहले बहन मायावती महिलाओं की सशक्त आवाज बनी थी और महिलाओं को लड़ना सिखाया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म करके बाबा साहेब का मूवमेंट और मिशन खत्म करना चाहती है लेकिन इनको पता नहीं कि प्रदेश की जनता किसी बुलडोजर से और बंदूकों से नहीं डरती है। वह गलत करने वालों को चुनाव के में उठाकर पटक देती है। इस दौरान पूर्व मंत्री नकुल दुबे,अरुण द्विवेदी,एडवोकेट परेश मिश्र, सरोजनी नगर प्रत्याशी जलीस खान ,गंगाराम गौतम, रामनाथ रावत, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम, , नागेश्वर द्विवेदी, ललित तिवारी, देवेंद्र कुमार पासी, कायम रजा, सरवर मलिक, आशीष चंद्र श्रीवास्तव, सलाउद्दीन सिद्दीकी मंच पर मौजद रहे।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: भारतीय जनता पार्टी का ‘दंगे वाला दांव’ विधानसभा चुनाव में नहीं चलेगा- आरएलडी
