सुंदर व सुविधाजनक बनेगा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग : गडकरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) व 84 कोसी परिक्रमा पथ का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को बेहद सुंदर व सुविधाजनक बनाया जाएगा, जिसके दोनों ओर रामायण कालीन पेड़ लगाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल …

अयोध्या। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) व 84 कोसी परिक्रमा पथ का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को बेहद सुंदर व सुविधाजनक बनाया जाएगा, जिसके दोनों ओर रामायण कालीन पेड़ लगाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल भी बनाया जाएगा। वहीं रिंग रोड के निर्माण से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नियंत्रित होगा, जिससे आमजन को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। 8698 करोड़ की छह परियोजनाओं का शिलान्यास करने आए गडकरी का पूरा भाषण राजनीति से कोसों दूर रहा। उन्होंने सिर्फ विकास कार्यों की बात की।

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे। गडकरी ने अनेक केंद्रीय व विकास की योजनाओं का व्यापक जिक्र किया। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को मेरे द्वारा विगत पांच वर्षों में लगभग 3 लाख करोड़ दिया गया, जिसमें से एक लाख 80 हजार करोड़ के सड़क निर्माण आदि संबंधी कार्य पूर्ण हो गए हैं व शेष कार्य का निर्माण चल रहा है। आप लोगों ने हमारी सरकार बनाकर कलम में ताकत दी है इसलिए कार्य हो रहा है।

आगामी 5 वर्षों में मैं 5 लाख करोड़ दूंगा। अयोध्या में विकास कार्यों का श्रेय सांसद लल्लू सिंह को देते हुए गडकरी ने कहा कि लल्लू सिंह ने जितना मांगा है उतना मैंने दिया। इनके मांग से भी मैं कई गुना ज्यादा दूंगा। यह भगवान राम की धरती है मैं भगवान राम की जन्मस्थली को विश्व स्तर पर विकसित करने के लिए हम और हमारी सरकार कृत संकल्पित है। कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायकगण रामचंद्र यादव, शोभा सिंह, गोरखनाथ बाबा,वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व अन्य ने भी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने हनुमानगढ़ी, श्रीरामलला मंदिर का भी दर्शन पूजन किया गया।

केशव बोले, योगी के नेतृत्व में अयोध्या हो रही विकसित

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या में चिकित्सा, महाविद्यालय, पर्यटन, विकास, रोजगार आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य किया जा रहा है। इसके क्रम में यहां के कुण्डों का जीर्णोद्वार करना उसमें पवित्र मां सरयू का जल भरना तथा अयोध्यावासियों के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास की धारा बहाना प्रमुख है। यहां पर्यटन के साथ साथ व्यापार में वृद्वि की आसीम संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए सरकार की उपलब्धियां बताईं।

यह भी पढ़ें:-ओडिशा: कोरोना से एक और मरीज की मौत, पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक 1,897 नए मामले

संबंधित समाचार