रायबरेली: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के गांव जसमऊ गांव के पास से ग्रामीणों की सूचना पर खीरों पुलिस ने तस्करों की ओर से प्रतिबंधित मवेशियों को लादते समय एक ट्रक को पकड़ लिया लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को एक …
रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के गांव जसमऊ गांव के पास से ग्रामीणों की सूचना पर खीरों पुलिस ने तस्करों की ओर से प्रतिबंधित मवेशियों को लादते समय एक ट्रक को पकड़ लिया लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को एक 315 बोर तमंचा व एक कारतूस के साथ हिरासत में लिया है।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सभी मवेशियों को अजीतपुर की गोशाला पहुंचा दिया है। बताते हैं कि शुक्रवार की रात जसमऊ गांव के पास पशु तस्कर एक ट्रक में गौवंशी य पशुओं को लाद रहे थे।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थे । इसी दौरान घटनास्थल से एक पशु तस्कर पप्पू पुत्र ननकऊ निवासी गनेशपुर को हिरासत में लिया गया।
जांच के दौरान पप्पू के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । ट्रक में क्रूरता के साथ लादे गए 29 मवेशियों सहित ट्रक को कब्जे में लेकर गौआश्रय स्थल अजीपुर पहुंचाया गया लेकिन ट्रक में 10 गौवंश मृत और 19 जीवित पाए गए।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात जसमऊ गांव के पास स्थित बग से पशु तस्करी की घटना में एक तस्कर पप्पू पुत्र ननकऊ निवासी गनेशपुर को हिरासत में लिया गया है। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक 315 बोर जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । दो अन्य अज्ञात सहित तीन तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
बरेली: टांगों में बांधकर अफीम की तस्करी, झारखंड व पीलीभीत के तीन तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ की बरेली यूनिट ने 5 किलो 300 ग्राम अफीम की सप्लाई देने जा रहे झारखंड व पीलीभीत के तीन तस्करों को पकड़ा है। दो तस्कर पैर में पहने इनक्लेट में चार पैकिटों में अफीम की खेंप बांधकर लाए थे। पूछताछ में तस्करों ने बहेड़ी में सप्लाई देने की बात बताई है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: टांगों में बांधकर अफीम की तस्करी, झारखंड व पीलीभीत के तीन तस्कर गिरफ्तार
