मायावती चुनाव नहीं लड़ेंगी : सतीश मिश्रा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती खुद चुनाव नहीं लड़ेंगी। बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को दिये बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि मिश्रा ने खुद भी चुनाव न लड़ने की बात कही है। चुनाव आयोग की ओर से …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती खुद चुनाव नहीं लड़ेंगी। बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को दिये बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि मिश्रा ने खुद भी चुनाव न लड़ने की बात कही है।

चुनाव आयोग की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। मिश्रा राज्यसभा में बसपा संसदीय दल के नेता हैं। मायावती भी इससे पहले राज्यसभा सदस्य थीं किंतु उन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने की सभी दलों की कोशिशों के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को डराने के लिये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फरसा उठाया था, लेकिन फरसा गिर गया। ब्राह्मण समाज इतना मासूम नहीं है कि सपा और भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुये अत्याचारों को भूल सकता हैं। पिछले पांच साल में 500 ब्राह्मणों की हत्यायें हुयी हैं।

पढ़ें: UP: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

इसी तरह का अत्याचार सपा के कार्यकाल में भी हुआ। मिश्रा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने भी हाल ही में ब्राह्मण नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलायी थी। इसका मकसद ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने के उपायों पर चर्चा करना था। मिश्रा ने कहा कि जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक भाजपा के नेतृत्व को बैठक में ब्राह्मण नेताओं ने दो टूक कह दिया कि ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिये अब कोई भी उपाय काम नहीं आयेंगे।

संबंधित समाचार