मुरादाबाद: 80 विद्यार्थियों को लगाया कोरोना का टीका
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिशु वाटिका कॉलेज में टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15-18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई। शिशु वाटिका कॉलेज के प्रबंधक अनुज अग्रवाल व प्रधानाचार्या सुहासिनी सिंह ने बच्चों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिशु वाटिका कॉलेज में टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15-18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई। शिशु वाटिका कॉलेज के प्रबंधक अनुज अग्रवाल व प्रधानाचार्या सुहासिनी सिंह ने बच्चों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव संबंधित जानकारी दी।
दो दिवसीय शिविर के पहले दिन मंगलवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए 80 बच्चों को टीका लगाया गया। बुधवार को भी टीकाकरण किया जाएगा। डॉ. अर्चना शुक्ला व बबीता शर्मा ने टीकाकरण किया। मौके पर एसबीपीएस की प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता, शिशु वाटिका इंटर कॉलेज गोविंद नगर का कर्मी निगम रस्तोगी, मंजुला शर्मा, नीता गुप्ता, नीता तोमर, सुनीता गुप्ता, मोनिका, दीक्षा, हरि निवास गुप्ता, मनोज कुमार, मुन्ना लाल आदि रहे।
