मुरादाबाद : चुनावी समर में उलझी पुलिस, बढ़ीं लूट की घटनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस चुनावी समर में उलझ गई है। बैठकों का दौर चल निकला है। बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन पैदल गश्त की जा रही है। इसके बाद भी लूट की वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। दो दिनों में दो घटनाओं को अंजाम …

मुरादाबाद, अमृत विचार। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस चुनावी समर में उलझ गई है। बैठकों का दौर चल निकला है। बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन पैदल गश्त की जा रही है। इसके बाद भी लूट की वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। दो दिनों में दो घटनाओं को अंजाम देकर बदमाशों ने साफ कर दिया है कि उनके दिल में पुलिस का रत्ती भर भी खौफ नहीं है। जगह-जगह खड़ी पीआरवी भी इन पर रोक नहीं लगा पा रही है। मूंढापांडे पुलिस तो आरोपियों की तलाश करने के बजाए घटना को झुठलाने में लगी है।

केस-एक
सोमवार को मंडी समिति पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवारों ने एकता विहार निवासी पिंकी से 50 हजार रुपये लूट लिए थे। भरे बाजार दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे आराम से फरार हो गए। पुलिस ने बैंक जाकर पड़ताल की और सीसीटीवी भी खंगाले मगर बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। पिंकी की बेटी मोहिनी की छह फरवरी को बारात आनी है। बेटी की शादी का सामान खरीदने के लिए ही उसने यह रकम बैंक से निकाली थी। पिंकी के पति की मौत हो चुकी है। उसने और उसके बेटे विकास ने यह रकम पाई-पाई करके इकट्ठा की थी। तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है।

केस-दो
मंडी समिति में हुई लूट को लोग भूल भी नहीं सके थे कि मंगलवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिनदहाड़े सर्राफ को लूट लिया। लात मारकर बाइक गिराने के बाद बदमाश छह किलोग्राम चांदी, 50 ग्राम सोना और छह हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की हरथला रेलवे स्टेशन कॉलोनी निवासी अक्षय वर्मा की लोदीपुर में आभूषणों की दुकान है। मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे वह पिता राजेश वर्मा के साथ दुकान पर जा रहे थे। बिशनुपर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने लात मारकर उनकी बाइक गिरा दी। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवकों ने तमंचे निकाल लिए और गोली मारने की धमकी देकर बैग लूट लिया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने मौका मुआयना किया। अभी तक पुलिस के हाथ लुटेरों तक नहीं पहुंच सके हैं।

केस-तीन
किराना स्टोर संचालक से लूट के प्रयास को मूंढापांडे पुलिस झुठला रही है। थाना क्षेत्र के गांव ककरघटा निवासी नाजिम का दलतपुर में किराना स्टोर है। बीती शाम वह भाई मोहम्मद अजीम के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में साहू नगला गांव के पास दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। मगर व्यापारी का भाई नोटों से भरा बैग लेकर भाग गया था। बदमाशों ने उस पर फायरिंग भी की मगर वह भागने में सफल हो गया। फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय कुमार पांचाल का कहना है कि न फायरिंग हुई, न ही लूट का प्रयास। पुलिस के अनुसार किराना कारोबारी डर गया था। उसे लगा कि बाइक सवार उसको लूटना चाहते हैं। इसी के चलते उसने शोर मचा दिया।

संबंधित समाचार