रायबरेली: बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठंड, पारा पहुंचा 3 डिग्री के पार

रायबरेली। मंगलवार को उत्तर की बर्फीली हवा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सुबह घना कोहरा पड़ा, जिससे दृश्यता 5 मीटर रही और इस कारण वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हवा चलने से शीतलहर का खासा असर रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप न निकलने से गलन …
रायबरेली। मंगलवार को उत्तर की बर्फीली हवा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सुबह घना कोहरा पड़ा, जिससे दृश्यता 5 मीटर रही और इस कारण वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हवा चलने से शीतलहर का खासा असर रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप न निकलने से गलन से लोगों का हाल बेहाल रहा।
लगातार छह दिन से पड़ रही जानलेवा सर्दी सितम सरीखी हो गई है। मंगलवार को सुबह से ही सर्दी का जोर रहा। घना कोहरा छाया रहा। सुबह 6 बजे हाल यह रहा कि कोहरा होने से दृश्यता 2 मीटर से कम हो गई। सामने के मकान भी लोगों को नहीं दिख रहे थे। इसके बाद कुछ कोहरा हल्का पड़ा।
इसके बाद दृश्यता 5 मीटर हो गई। इस कारण हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को संभल कर चलना पड़ा। वाहनों की हेड और टेल लाइट ऑन होने से रात सरीखा माहौल रहा। सुबह 5 बजे सबसे अधिक सर्दी रही इस दौरान तापमान 3 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक तीन दिन तक मौसम इसी तरह रहेगा।
अलाव की लकड़ी न जलने से जलाया कूड़ा
शहर में नहर पालिका ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है। हाल यह है कि रात में पिकेट के सिपाही अलाव जलाते हैं, जिससे सड़क पर रहने वाले लोगों को राहत मिलती है। वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल के पास अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। आग न होने से लोगों को कूड़ा करकट के सहारे आग जलाकर सर्दी से बचाव करना पड़ा।
मुश्किल में मवेशियों की जान
जिले में अलाव का पर्याप्त बंदोबस्त नहीं किया गया है। वहीं गोशालाओं में भी अलाव नहीं जल रहे हैं जि कारण मवेशियों की जिंदगी पर ठंड भारी पड़ रही है।
पढ़ें- रायबरेली: कोरोना संक्रमित मतदाता बैलेट पेपर से करेंगे मतदान, मतदान के लिए बनाई जाएंगी टीम