बरेली: जिले में 75 फीसद किशोर प्रतिरक्षित
बरेली,अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में शासन की ओर से अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है। 16 जनवरी से जनपद में किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। वर्तमान में जिले में लक्ष्य के सापेक्ष …
बरेली,अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में शासन की ओर से अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाए जाने का आदेश जारी किया गया है। 16 जनवरी से जनपद में किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। वर्तमान में जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 75 फीसदी किशोर प्रतिरक्षित हो चुके हैं।
विभाग की ओर से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के कुल 311944 किशोरों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। मंगलवार तक जिले में 231265 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि किशोरों के वैक्सीनेशन की संख्या संतोष जनक है। प्रयास है कि जनवरी के अंत तक किशोरों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाए।
यह भी पढ़े-
