सीएम योगी का ओवैसी को जवाब, कहा- ये नया यूपी है, यहां दंगाइयों की संपत्ति कुर्क होती है…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर चल रहे सियासी नेताओं के व्यंग बाणों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब देते हुये कहा कि ये ‘नया उत्तर प्रदेश’ है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं। योगी ने ओवैसी का …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर चल रहे सियासी नेताओं के व्यंग बाणों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब देते हुये कहा कि ये ‘नया उत्तर प्रदेश’ है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं।

योगी ने ओवैसी का नाम लिये बिना ट्विटर पर कहा कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये ‘नया उत्तर प्रदेश’ है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है और वे बाद में ‘हम सुधर गए हैं’ की तख्ती लेकर भी घूमते हैं।

ओवैसी ने किया था सीएम योगी के खिलाफ ट्वीट

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ओवैसी ने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा समेत सपा और बसपा पर निशाना साधते हुये कहा था कि इस चुनाव में ‘बाबा’ ‘भैया’ और ‘बहन जी’ को बाय-बाय। चुनाव में ओवैसी ने जन अधिकार पार्टी के बाबू सिंह कुशवाहा और बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष वामन मेश्राम के साथ मिलकर ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ बनाया है। यह मोर्चा राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, बोले- जनता का मिल रहा समर्थन

लखनऊ: कोविड संक्रमित प्रत्याशी कर सकेंगे ऑनलाइन नामांकन, प्रशासन ने किए ये इंतजाम…

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के दौरान कर्मचारियों और आम जनता के साथ प्रत्याशियों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। 27 जनवरी से कलेक्ट्रेट में शुरू हो रहे नामांकन के लिए जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट में चार कोविड हेल्प डेस्क बनाएगा। जिसमें पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था.. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://amritvichar.com/lucknow-kovid-infected-candidates-will-be-able-to-enroll-online-the-administration/

संबंधित समाचार