गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोहिया संस्थान की पहल, बिना डोनर जरूरतमंद को उपलब्ध कराएगा खून

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती मरीजों के साथ अन्य अस्पतालों के मरीजों को भी बिना किसी डोनर के रक्त यूनिट मुहैया होगी। संस्थान की निदेशिका डॉ. सोनिया नित्यानंद के अनुसार, 2014 से हर साल संस्थान में गणतंत्र दिवस, 2 अक्टूबर, 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय दिवसों और …

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती मरीजों के साथ अन्य अस्पतालों के मरीजों को भी बिना किसी डोनर के रक्त यूनिट मुहैया होगी। संस्थान की निदेशिका डॉ. सोनिया नित्यानंद के अनुसार, 2014 से हर साल संस्थान में गणतंत्र दिवस, 2 अक्टूबर, 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय दिवसों और महत्वपूर्ण अवसरों पर मरीजों और जरूरतमंदों को बिना किसी डोनर के ब्लड यूनिट उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस साल भी यह परंपरा जारी रहेगी।

ब्लड बैंक प्रभारी डा. वीके शर्मा ने बताया कि लोहिया संस्थान में इमरजेंसी, कैंसर विभाग, कार्डियक सर्जरी विभाग, यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, मेडिसिन विभाग, प्रसूति विभाग और सर्जरी जैसे विभागों के मरीजों के लिए रक्त की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान और अस्पताल में भर्ती मरीजों को बिना डोनर के निशुल्क रक्त मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी सरकारी अस्पताल से आने वाले जरूरतमंद को भी निशुल्क रक्त मिलेगा। निजी अस्पतालों से रक्त के लिए आने वाले व्यक्तियों को प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में आए दिन तीन हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आ रहे हैं। इसके बावजूद समय से पहले लैब बंद कर दी जा रही है। अगर आपको खून से जुडी जांच करवानी है तो 12 बजे से पहले ही परिसर में पहुंच जाएं नहीं तो आपको वापस भेज दिया जाएगा।सिविल अस्पताल में डाक्टरों की ओर से हर दिन 500 से अधिक मरीजों को खून की जांच कराने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन, 32 नंबर कमरे के सामने बने ब्लड कलेक्शन काउंटर को दोपहर 12 बजे ही बंद कर दिया जा रहा है। जबकि लैब सुबह साढ़े 8 से दोपहर एक बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार को देखा गया कि जब मरीज दोपहर 12 बजे के बाद लैब में जांच कराने पहुंचे तो उन्हें यहां बैठे कर्मचारी ने कल आने की सलाह दी। ऐसे में मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

पढ़ें- लखनऊ: अमृत विचार कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

संबंधित समाचार