अयोध्या: दिव्यांगजनों के लिए रियायती रेल टिकट सुविधा फिर शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। दिव्यांगों के लिए रियायती रेल टिकट सुविधा को फिर से बहाल कर दिया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ की ओर से इसके लिए सभी सीएमओ कार्यालय में सूचना भेजी गई है। कोरोना की पहली लहर के दौरान यह योजना बंद कर दी गई थी। दिव्यांगजनों के लिए रियायती टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया के …

अयोध्या। दिव्यांगों के लिए रियायती रेल टिकट सुविधा को फिर से बहाल कर दिया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ की ओर से इसके लिए सभी सीएमओ कार्यालय में सूचना भेजी गई है। कोरोना की पहली लहर के दौरान यह योजना बंद कर दी गई थी। दिव्यांगजनों के लिए रियायती टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत रेल द्वारा किसी भी दिव्यांगजन को यात्रा में रियायती टिकट का लाभ लेने के लिए पहले सीएमओ ऑफिस से दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र जारी करवाना होता है।

दिव्यांग जनों को यात्रा में दी जाने वाली रेल रियायत की सुविधा का फार्म उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडलीय कार्यालय के रियायती टिकट अनुभाग, सीएमओ कार्यालय और ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है। इस निर्धारित प्रोफार्मे को मंडल कार्यालय के रियायती टिकट अनुभाग के द्वारा सत्यापित कराना अनिवार्य है।

इस फार्म को पूर्णरूप से भर कर इसके साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, प्रार्थी की फोटो एवं फोटो आईडी इत्यादि आवश्यक प्रपत्रों के साथ सीएमओ कार्यालय में जमा करने पर कार्यालय द्वारा प्रार्थी को रियायती रेल प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। रियायती टिकट रेल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत प्रार्थी को रेलवे द्वारा दिव्यांग फोटो आई डी बनवाने के मण्डल कार्यालय के रियायती टिकट अनुभाग में सम्पर्क करना होगा।

यह कागज लगेगें आवेदन के साथ

रेलवे रियायती प्रमाण पत्र की तीन स्पष्ट पठनीय फोटो कापी, दिव्यांग प्रमाण पत्र की तीन स्पष्ट पठनीय फोटो कापी,आधार की तीन स्पष्ट पठनीय फोटो कापी, पासपोर्ट साइज की छह कलर फोटो और सभी का मूल प्रमाण पत्र लाना व फोटो कॉपी पर आवेदक के हस्ताक्षर एवं मोबाईल नंबर लिखना अनिवार्य है। यह कागज सत्यापन के लिए सम्बंधित सीएमओ आॅफिस भेजे जाएंगे। जहां से सत्यापन के दिव्यांग फोटो आईडी कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता पांच वर्ष होती है। इस सुविधा से लाभान्वित होने वाले दिव्यांग जन ऑनलाइन भी अपना आरक्षण करवा सकते हैं।

रेलवे की ओर से दिव्यांगों को सुविधा बहाली का पत्र मिला है। इसके लिए दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर बनाया जाएगा…डॉ. अजय राजा, सीएमओ, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-डीजीपी पद पर स्थायी नियुक्ति की याचिका पर आदेश देने से पहले कार्यवाहक DGP का पक्ष सुनेंगे: अदालत

संबंधित समाचार