बरेली: नौ दिनों से युवती लापता, पुलिस के हाथ खाली
बरेली, अमृत विचार। नौ दिनों से युवती लापता है, मगर पुलिस अभी तक उसका सुराग नहीं लगा पाई है। रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज आरोपी पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर हमला कर चुके हैं। शिकायत के बाद भी भोजीपुरा पुलिस खामोश है। मामले की शिकायत एडीजी से की गई है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के …
बरेली, अमृत विचार। नौ दिनों से युवती लापता है, मगर पुलिस अभी तक उसका सुराग नहीं लगा पाई है। रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज आरोपी पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर हमला कर चुके हैं। शिकायत के बाद भी भोजीपुरा पुलिस खामोश है। मामले की शिकायत एडीजी से की गई है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 19 जनवरी की देर रात गांव के केवेंद्र कुमार ने साथी राजेश कुमार, आकाश कुमार, रोहिताश कुमार, भानु प्रताप व राहुल के साथ मिलकर उनकी बेटी को अगवा कर लिया था। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 23 जनवरी को अपहरण व एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
वहीं, अभी तक पुलिस युवती को खोज नहीं पाई है। युवती के पिता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी दो बार उनके घर में घुसकर मारपीट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। लगातार मिल रहीं धमकियों से डरे युवती के पिता ने ट्वीट कर एडीजी से शिकायत कर बेटी की बरामदगी की मांग की है।
वर्जन–
मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
– संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, भोजीपुरा
