बाराबंकी: तीन कुंतल प्रतिबंधित गोमांस के साथ तीन गिरफ्तार…
बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस ने शनिवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन क्विंटल प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त उपकरण, कार एवं दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किया है। सभी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि …
बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस ने शनिवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन क्विंटल प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त उपकरण, कार एवं दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किया है।
सभी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वो लोग घुमंतू गोवंशों को पकड़कर काटकर उनका मांस बेचने का कार्य करते हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद शादाब उर्फ सिद्धू पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सिद्दीक निवासी बरौरा हुसैन वाडी सोना भट्ठा समनान गार्डेन गली नंबर- 9 कैम्पवल रोड बालागंज थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ, अरबाज उर्फ बऊवा पुत्र मुन्ना निवासी बर्फखाना मिश्रीबाग निकट जलनिगम रोड हरिनगर चौराहा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ, छोटू पुत्र मोहम्मद मचलू निवासी अमन कालोनी दुबग्गा निकट विशाल सिटी स्कूल सीतापुर बाईपास थाना काकोरी जनपद लखनऊ शामिल है। तीनों को जेल रवाना कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: नैनीताल की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कंट्रोल रूम से रहेगी नजर
