यूपी चुनाव 2022: कन्हैया कुमार पर लखनऊ कांग्रेस दफ्तर में फेंका गया केमिकल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कन्हैया कुमार पर कुछ लोगों ने केमिकल फेंक दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता आज मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल की प्रत्याशी सदफ जफर के चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। इसी दौरान उनके उपर किसी ने स्याही फेंकी गई। आपकी जानकारी के …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कन्हैया कुमार पर कुछ लोगों ने केमिकल फेंक दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता आज मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल की प्रत्याशी सदफ जफर के चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। इसी दौरान उनके उपर किसी ने स्याही फेंकी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को भी यूपी चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कन्हैया कुमार कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने केमिकल फेंक दी। केमिकल फेंकने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।

बताया जाता है कि कन्हैया कुमार के समर्थकों और कुछ युवकों के बीच ऑफिस में मारपीट भी हुई। दोनों तरफ से कुछ देर तक कांग्रेस ऑफिस में हंगामा होता रहा। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:-Budget 2022: मायावती ने BJP पर कसा तंज, कहा- करों की मार से कराह रही जनता को नए वादों से लुभाने का किया प्रयास…

संबंधित समाचार