काशीपुर: ओटीपी पूछकर ग्रामीण के खाते से उड़ाए 92 हजार 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। ओटीपी पूछकर साइबर ठग ने ग्रामीण के खाते से 92 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया नंबर एक निवासी जगदीश लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती चार दिसंबर 2021 को एक …

काशीपुर, अमृत विचार। ओटीपी पूछकर साइबर ठग ने ग्रामीण के खाते से 92 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया नंबर एक निवासी जगदीश लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती चार दिसंबर 2021 को एक व्यक्ति ने उसको फोन कर खुद को बैंक कर्मी बताया। उक्त व्यक्ति ने उनसे कहा कि उनका एटीएम ब्लॉक हो गया है, जिसे खोलना है। जिस पर ग्रामीण ने उसको अपने खाते से संबंधित जानकारियां दे दी। इसके बाद साइबर ठग ने उसके खाते से 92 हजार रुपये उड़ा लिए।

संबंधित समाचार