लखीमपुर-खीरी: बाथरूम में खून से लतपथ मिला एसएसबी जवान
लखीमपुर-खीरी-महंगापुर,अमृतविचार। थाना संपूर्णानगर क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित 39 वीं बटालियन मिर्चिया बीओपी पर तैनात एक जवान ने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। वह बीओपी पर बने बाथरूम में खून से लतपथ मिला। मौके पर पहुंचे जवान उसे पलिया सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। …
लखीमपुर-खीरी-महंगापुर,अमृतविचार। थाना संपूर्णानगर क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित 39 वीं बटालियन मिर्चिया बीओपी पर तैनात एक जवान ने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली। वह बीओपी पर बने बाथरूम में खून से लतपथ मिला। मौके पर पहुंचे जवान उसे पलिया सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवान के आत्महत्या करने की सूचना से एसएसबी मुख्यालय गद्दनियां में हड़कंप मच गया। कमांडेंट मुन्ना सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीलीभीत के डीआईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथी जवानों से पूछताछ की। आत्महत्या के कारणों पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
राजस्थान के गांव बैथल निवासी सुरेंद्र कुमार यादव (34) आरक्षी के पद पर 39 वीं बटालियन एसएसबी गद्दनियां में तैनात था। उसकी तैनाती भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाह्य पोस्ट मिर्चिया (बीओपी) पर थी। घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की है। सुरेंद्र कुमार यादव की ड्यूटी मेस में थी। उसने सभी साथी जवानों को खाना खिलाया और खुद भी खाया।
कुछ देर उसने आराम भी की। इसलके बाद वह बाथरूम गया और वापस आ गया। कुछ देर बाद फिर बाथरूम गया, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया। चीखने जैसी आहट मिलने पर साथी जवान बाथरूम पहुंचे तो देखा वह खून से लथपथ पड़ा था। उसका गला चाकू से रेता हुआ था। यह देख बीओपी में हड़कंप मच गया।
जवानों ने इसकी सूचना 39 वीं बटालियन के कमांडेंट मुन्ना सिंह को दी। जवान के आत्महत्या की सूचना से विभाग में हड़कंप मच गया। साथी जवान आनन-फानन में सुरेंद्र को लेकर सीएचसी पलिया पहुंचे, जहां डॉक्टर ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
लखीमपुर-पीलीभीत सेक्टर के एसएसबी के डीआईजी अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों और वहां मौजूद जवानों से पूछताछ की। बहरहाल अधिकारी पूरे इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
ये भी पढ़ें-
बरेली सीआरएस निरीक्षण: स्पेशल ट्रेन ने एक घंटे में तय किया 84 किलोमीटर का सफर
