कानपुर: मेडिकल छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित, सोमवार तक मांगी गई आपत्तियां
कानपुर। सीएसजेएमयू प्रशासन 1 फरवरी से मेडिकल परीक्षा आयोजित कर रहा था। इससे पहले मेडिकल छात्रों ने 28 जनवरी को चैलेंज मूल्यांकन का रिजल्ट जारी करने और परीक्षा की तिथि विस्तारित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विवि प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने के साथ 4 फरवरी तक रिजल्ट जारी करने का आश्वासन …
कानपुर। सीएसजेएमयू प्रशासन 1 फरवरी से मेडिकल परीक्षा आयोजित कर रहा था। इससे पहले मेडिकल छात्रों ने 28 जनवरी को चैलेंज मूल्यांकन का रिजल्ट जारी करने और परीक्षा की तिथि विस्तारित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
विवि प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने के साथ 4 फरवरी तक रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट आया तो पिछली बार से भी कम अंक देख छात्र तनाव में आ गए।
उन्नाव कॉलेज के छात्र ने बताया कि जिसमें 45 अंक थे उसमें 11 मिले, जिसके 38 नंबर थे उसके 14 रह गए। जिसके 40 अंक थे उसके 20 कर दिए। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि परिणाम जारी कर दिया गया है। सोमवार तक आपत्तियां मांगी गई हैं। इसके बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
