बाराबंकी: कोटवा धाम में मत्था टेककर लौटे श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक
बाराबंकी। माघ सप्तमी के दुर्लभ पावन अवसर पर शिवतीर्थ लोधेश्वर महादेवा धाम में बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कोटवा धाम के संत जगजीवन दास जी का जन्मदिवस होने से जो भक्त साहेब के दर्शनों के लिए कोटवा आए थे। वह सभी लोधेश्वर भगवान के दर्शन करने महादेवा …
बाराबंकी। माघ सप्तमी के दुर्लभ पावन अवसर पर शिवतीर्थ लोधेश्वर महादेवा धाम में बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कोटवा धाम के संत जगजीवन दास जी का जन्मदिवस होने से जो भक्त साहेब के दर्शनों के लिए कोटवा आए थे। वह सभी लोधेश्वर भगवान के दर्शन करने महादेवा आ पहुंचे। श्रद्धालु महादेवा में बसों गाड़ियों व निजी वाहनों से कई हजार की संख्या में कोटवाधाम होते हुए महादेवा पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया
दुर्लभ मुहूर्त में पहुँचे भक्तों ने लोधेश्वर के दरबार में अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाया।जिन भक्तों की मनौती पूरी हो गई। वह लोग धाम में पहुंचकर अपने को बहुत हर्षित प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे। इस दौरान जनपद के प्रसिद्ध महादेवा धाम में हर ओर गंदगी पसरी थी।सफाई कर्मी नदारद दिखे।
धाम में जगह-जगह दिखी गंदगी, जिम्मेदार मौन…
भक्तों की भारी आमद के बावजूद धाम में गंदगी का अंबार दिखना जिम्मेदारों की लापरवाही को दर्शाता है।सुबह से लेकर शाम की श्रृंगार पूजा तक अनवरत मठ के गर्भगृह में जलाभिषेक क्रम चलता रहा।वहीं साहेब सप्तमी पर कोटवाधाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से मरकामऊ-चौकाघाट मार्ग पर भारी ट्रैफिक रहा।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: 16 फरवरी को आनी थी बारात, घर में लगी आग से मां की मौत, बेटी समेत तीन झुलसे
