गाजियाबाद: भाजपा विधायक का दावा, मेरे चुनावी कार्यालय पर हुआ आतंकी हमला
गाजियाबाद। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले फेज के मतदान से ठीक 48 घंटे पहले गाजियाबाद जिले के लोनी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक व प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर ने कार्यालय पर आतंकी हमले का दावा किया है। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे …
गाजियाबाद। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले फेज के मतदान से ठीक 48 घंटे पहले गाजियाबाद जिले के लोनी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक व प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर ने कार्यालय पर आतंकी हमले का दावा किया है। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे चुनावी कार्यालय पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया है। आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हम लोग सुरक्षित हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय से स्थानीय पुलिस ने दो संदिग्धों व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक नशे में थे और पार्टी कार्यालय में खाना खाने गए थे। उसके बाद नशे में होने के कारण कार्यालय में ही रुक गए। फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:-मिताली राज ने कहा- खेल मनोवैज्ञानिक का टीम के साथ यात्रा करना बहुत जरूरी, दबाव से निपटने में मिलती है मदद
बता दें कि इससे पहले सोमवार को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम रद होने पर भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि ‘हमारा नाम नंदकिशोर गुर्जर है, जो व्यक्ति हिन्दुओं का कत्ल करने की बात कहता हो, मोदी जी को हिमालय, योगी जी को मठ भेजने की बात करता हो। उसे उसकी औकात बताने का काम किया है। ऐसे लोगों के लिए नंदकिशोर गुर्जर काफी है।’
यह भी पढ़ें:-मिताली राज ने कहा- खेल मनोवैज्ञानिक का टीम के साथ यात्रा करना बहुत जरूरी, दबाव से निपटने में मिलती है मदद
