बहराइच: कविता लेखन के प्रतिभागियों का हुआ सम्मान, स्वर सामग्री लता मंगेशकर और बिरजू महाराज को दी गई श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। शहर के भनिरामका अतिथि भवन सभागार में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन में संस्थान की ओर से आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता 2022 में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत और सम्मनित किया गया। समारोह का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों और संस्थान के पदाधिकारियों, सदस्यों के …

बहराइच। शहर के भनिरामका अतिथि भवन सभागार में जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन में संस्थान की ओर से आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता 2022 में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत और सम्मनित किया गया।

समारोह का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों और संस्थान के पदाधिकारियों, सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण करके  किया गया। इसके उपरांत गणेश वंदना  की प्रस्तुति परमजीत सिंह और शिवम् कुमार ने दी। स्वागत गीत  शिवांगी गुप्ता और वर्तिका सिंह ने प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि जनपद के प्रसिद्ध कवि राधा कृष्ण शुक्ल पथिक और विशिष्ट अतिथि किसान महाविद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबंधक पूर्व प्राचार्य डॉ एस पी सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला महामंत्री डॉ ज्योति सिंह संयुक्त रूप से रहे।

कार्यक्रम में भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और पदम् विभूषण बिरजू महाराज को संस्थान के सदस्यों की ओर से गीत और कथक के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कथक नृत्य की प्रस्तुति जनपद बहराइच की प्रसिद्ध कथक नृत्य प्रशिक्षक श्रद्धा पांडेय की शिष्या कुमारी पिंकी और कुमारी देव्या ने दी। 14 वर्ष  से 24 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान कृति रानी, द्वितीय स्थान फरहान लारी, तृतीय स्थान दिव्यांशु श्रीवास्तव को मिला। 25 वर्ष से 45 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान संदीप कुमार मेहरोत्रा को, द्वितीय स्थान अजय कुमार चौबे, तृतीय स्थान कविता पांडेय को प्राप्त हुआ। संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों में देवेंद्र सिन्हा, जसवीर सिंह, श्रद्धा पांडेय, ऋचा श्रीवास्तव, गौरव शर्मा, जगदीश केशरी, बृजेन्द्र पांडेय, डॉ गर्वित मल्होत्रा, ललित रस्तोगी, शिवांगी गुप्ता, शिवम् कुमार, वर्तिका सिंह, मुनिराज, स्पर्श शुक्ला, आकाश गुप्ता, हर्षित राव, रजनीश शुक्ला, स्वेक्षा जैन, समीक्षा जैन, राकेश कुमार, पंकज कुमार ने मिल कर पूरे समारोह को आयोजित करने में पूर्ण योगदान दिया।

इस दौरान कवयित्री रश्मि प्रभाकर, प्रतिभा मिश्रा, अमर सिंह विसेन मौजूद रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने कविता लेखन प्रतियोगिता के संदर्भ में संस्थान के प्रयास के लिए प्रशंसा करते हुए शुभाशीष प्रदान किया और भविष्य में संस्थान के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग करने की बात कही।

पढ़ें- UP Election 2022: बहराइच में अंतिम दिन 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

संबंधित समाचार