रायबरेली: चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन, बुजुर्ग और दिव्यांग कर सकेंगे घर से मतदान
रायबरेली। विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग इस बार घर से भी मतदान कर सकेंगे। हालांकि अभी यह सुविधा कोरोना संक्रमित लोगों को दी गई थी लेकिन चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। असल में जिला प्रशासन द्वारा से मतदान करने पर सहमति मांगी गई थी। इसमें से 489 लोगों ने ही …
रायबरेली। विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग इस बार घर से भी मतदान कर सकेंगे। हालांकि अभी यह सुविधा कोरोना संक्रमित लोगों को दी गई थी लेकिन चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। असल में जिला प्रशासन द्वारा से मतदान करने पर सहमति मांगी गई थी। इसमें से 489 लोगों ने ही घर से मतदान की इच्छा जताई। इनका मतदान पोस्टल बैलेट से कराया जाएगा।
जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के करीब 27925 मतदाता और 12713 दिव्यांग मतदाता हैं। चुनावों में काफी संख्या में लोग चाहकर भी मतदान नहीं कर पाते थे। वोट के अधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए इस बार इनका पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारी की गई।
फार्म 12घ तहसील कर्मियों के जरिए घर-घर भरवाए गए। करीब 36 हजार लोगों तक ये फार्म पहुंचाए गए। इसमें से 489 लोगों ने घर से मतदान करने की बात कही, शेष अन्य लोगों ने बूथ पर जाकर मतदान करने पर सहमति दी। इन मतदाताओं से पोलिग पार्टियां घर-घर जाकर मतदान कराएंगी। जिला प्रशासन ने 36 हजार लोगों तक फार्म पहुंचाए हैं। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी भी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।
पुलिस कर्मी, सेना के जवान भी करेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान
एआइजी स्टांप व प्रभारी पोस्टल बैलेट हरिश्चंद्र कुशवाहा ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे 1800 कर्मचारियों का भी पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। इसके अलावा 1210 पुलिस, पीएसी के जवान जो दूसरे जिले के रहने वाले हैं, वे भी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। अभी तक 500 ऐसे लोग सामने आए जो दूसरे जिलों में नौकरी करते और यहां के लिए मतदान पोस्टल बैलेट से करेंगे। सेना के करीब 4867 जवान भी इसी तरह से मतदान करेंगे।
यह भी पढ़े- लखनऊ: 21 फरवरी से बंद होगा चुनाव प्रचार, वोटिंग के लिए दिव्यांग और बुजुर्गों को दी जाएगी यह खास सुविधा
