लखीमपुर-खीरी: नितिन की मौत के मामले में बहन ने दो लोगों के खिलाफ दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार । शहर के मोहल्ला गौटेय्याबाग निवासी नितिन श्रीवास्तव की फांसी लगने से हुई मौत मामले में मृतक की बहन ने पड़ोसियों पर मकान के लिए भाई को परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दो लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार । शहर के मोहल्ला गौटेय्याबाग निवासी नितिन श्रीवास्तव की फांसी लगने से हुई मौत मामले में मृतक की बहन ने पड़ोसियों पर मकान के लिए भाई को परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दो लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आठ फरवरी को शहर के मोहल्ला गोटैय्याबाग निवासी नितिन श्रीवास्तव का उसके ही घर में पंखे से शव लटकते मिला था। मकान का मुख्य दरवाजा और कमरों के सारे दरवाजे खुले थे। मृतक का मोबाइल नंबर व नगदी भी गायब थी। माता-पिता की मौत पहले ही हो जाने के कारण वह मकान में अकेला रहता था।

मृतक की विवाहित बहन स्वीटी श्रीवास्तव व परिवार के अन्य लोगों ने नितिन को फांसी पर लटकाकर मार डालने की आशंका जताई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग आई थी। मृतक की बहन स्वीटी श्रीवास्तव ने गुरुवार को सदर कोतवाली पुलिस को पड़ोस के ही तहरीर दी है।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी संजय भाई नितिन को परेशान कर रहे थे। मकान का जबरन एग्रीमेंट अपने मित्र नरेंद्र कुमार मिश्रा को करा दिया था। उसका पूरा पैसा भी भाई को नहीं दिया था। उन्होंने बताया कि भाई का गायब मोबाइल घटना के तीन दिन बाद भी नहीं मिल सका है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: जमानत निरस्त नहीं हुई तो बड़े स्तर पर होगा आंदोलन

संबंधित समाचार