बुलंदशहर में पड़े 65.16 फीसदी वोट, 65 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सात विधानसभा सीटों पर गुरूवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच 65.16 फीसदी वोट पड़े। इसके साथ ही 65 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में आई खराबी कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने के कारण वोटिंग में …
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सात विधानसभा सीटों पर गुरूवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच 65.16 फीसदी वोट पड़े। इसके साथ ही 65 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।
कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में आई खराबी
कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने के कारण वोटिंग में व्यवधान आया वहीं कुछ केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम न मिलने पर मतदान कर्मियों को मतदाताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी। सिकंदराबाद सीट पर सबसे अधिक 68.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले वही अनूप शहर सीट पर सबसे कम 61.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पैरा मिलिट्री फोर्स के जिम्मे रही संवेदनशील बूथों की सुरक्षा व्यवस्था
बुलंदशहर सदर सीट पर 65.46, स्याना सीट पर 65.95,डिबाई सीट पर 63.12,शिकारपुर सीट पर 64.68 और खुर्जा सुरक्षित सीट पर 66.95 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जिला प्रशासन ने 2624 763 मतदाताओं के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3070 पोलिंग बूथ स्थापित किए थे। संवेदनशील बूथों की सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिट्री फोर्स के जिम्मे रही। कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी आई जिसे समय रहते ठीक कर दिया गया।
बुलंदशहर सदर सीट के मिर्जापुर बूथपर ईवीएम की खराबी के चलते मतदान डेढ घंटे तक और खुर्जा सुरक्षित सीट पर सूरतपुर मतदान केंद्र पर दो घंटे तक बंद रहा। खुर्जा सुरक्षित सीट पर ग्राम लखन वाड़ा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अपराहन एक बजे मतदान शुरू कराया।
डिबाई सीट के तहत बगसरा गांव में 97 वर्षीय महिला देवबती अपने बेटे की गोद में चढ़कर मतदान करने पहुंची। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जनपद में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
यह भी पढ़ें: आगरा में इस बार पिछले चुनावों की तुलना में तीन प्रतिशत कम हुई वोटिंग
