हिजाब मामले की आड़ में राजनीति व हिंसा अनुचित: मायावती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने के मुद्दे को देश के सामाजिक सौहार्द के लिए बेहद गंभीर बताते हुए कहा है कि इस मामले में जारी राजनीतिक नूराकुश्ती दुखद है। मायावती ने शुक्रवार को कहा कि हिजाब मामले को तूल देकर इसकी आड़ में राजनीति …

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने के मुद्दे को देश के सामाजिक सौहार्द के लिए बेहद गंभीर बताते हुए कहा है कि इस मामले में जारी राजनीतिक नूराकुश्ती दुखद है।

मायावती ने शुक्रवार को कहा कि हिजाब मामले को तूल देकर इसकी आड़ में राजनीति हिंसा उचित नहीं है। उन्होंने इस मामले में शीर्ष अदालत की ओर से खुद संज्ञान लेने की जरूरत पर भी बल दिया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुस्लिम महिलाओं द्वारा हिजाब पहनने का मामला अतिगंभीर व अतिसंवेदनशील है। इसकी आड़ में राजनीति व हिंसा अनुचित। कर्नाटक में इस मुद्दे को तूल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा व सद्भावना को आघात पहुंचाया जा रहा है वह दुःखद। माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर इसका समय पर संज्ञान ले तो बेहतर।

मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने को व्यक्तिगत स्वतंत्रता का विषय बताते हुए इस मुद्दे पर जारी विमर्श की तीखी प्रतिक्रिया का असर देशव्यापी होता जा रहा है। एक वर्ग है जो शिक्षण संस्थाओं में ड्रेस कोड के नाम पर धार्मिक लिबास पहनने की छूट का विरोध कर रहा है।

पढ़ें- UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची, बदले तीन उम्मीदवार

संबंधित समाचार