पुलिसकर्मियों की इम्युनिटी को बरकरार रखने के लिए जिला आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सक ने दी 9 हजार आयुष किट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। चुनाव में पुलिस कर्मियों की इम्युनिटी बनी रहे इसके लिए आयुष किट का इंतजाम किया गया है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अरुण कुमार कुरील ने एसपी श्लोक कुमार, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव को नौ हजार पुलिस कर्मियों को बांटने के लिए किट दी है। पीएचसी के 1200 जवानों के लिए भी किट दी …

रायबरेली। चुनाव में पुलिस कर्मियों की इम्युनिटी बनी रहे इसके लिए आयुष किट का इंतजाम किया गया है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अरुण कुमार कुरील ने एसपी श्लोक कुमार, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव को नौ हजार पुलिस कर्मियों को बांटने के लिए किट दी है। पीएचसी के 1200 जवानों के लिए भी किट दी गई है। वहीं प्रशिक्षण लेने आए 1700 से अधिक मतदान कर्मियों को भी आयुष किट उपलब्ध कराई गई। प्रत्येक किट में एक-एक शीशी च्यवनप्राश, अणु तेल, आयुष क्वॉथ व सम्समनी वटी है।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अरुण कुमार कुरील ने बताया कि विभाग से चुनाव कार्य में लगने वाले मतदान कर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मियों व अन्य अधिकारियों को आयुष किट उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। शनिवार को पुलिस विभाग को नौ हजार और पीएचसी को 1200 किटें दी गई हैं। एसपी व एएसपी को किट देकर गुणवत्ता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एफजी कॉलेज में प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी 1700 से अधिक मतदान कर्मियों में आयुष किट का वितरण किया गया है।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: अखिलेश व जयंत ने दूसरे चरण के मतदाताओं से की मतदान की अपील

संबंधित समाचार