राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”पुलवामा में 2019 में मारे गए सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। उनके …
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”पुलवामा में 2019 में मारे गए सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। उनके प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में किए गए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया था।
इसे भी पढ़ें-
Maharashtra: शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- अब BJP के तीन बड़े नेता जाएंगे जेल
