रामपुर : हिजाब में फर्जी मतदान करती पकड़ी गईं दो महिलाएं, एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/अमृत विचार। कैमरों और प्रशासन के लाख जतन के बावजूद फर्जी मतदान करने का मामला सामने आया है। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार की शाम फर्जी मतदान करती दो महिलाओं को मतदान कार्मिकों ने पकड़ लिया।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि रामपुर में मतदान पूरी तरह पारदर्शिता से हुआ …

रामपुर/अमृत विचार। कैमरों और प्रशासन के लाख जतन के बावजूद फर्जी मतदान करने का मामला सामने आया है। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार की शाम फर्जी मतदान करती दो महिलाओं को मतदान कार्मिकों ने पकड़ लिया।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि रामपुर में मतदान पूरी तरह पारदर्शिता से हुआ है। कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है फर्जी मतदान की यह पूरे जिले में पहली घटना है। कहा कि दोनों महिलाओं पर कार्रवाई कर दी गई है।

निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रशासन पिछले करीब छह महीने से पसीना बहा रहा है। इसके बावजूद फर्जी मतदान नहीं थमा। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर सोमवार की शाम फर्जी मतदान करते हुए कार्मिकों ने हिजाब में आई दो महिलाओं को पकड़ लिया। एक महिला मुस्कान और एक रानी मतदान करने पहुंची।

मुस्कान के नाम से आईडी कार्ड है रानी के नाम से मतदाता पर्ची है। मुस्कान ने रानी को अपनी बेटी बताते हुए आधार कार्ड दिया। उसके नाम से वोट डलवाने का प्रयास कर रही थी। पीठासीन ने चेक किया तब घपला पकड़ में आया और इसके तत्काल पूरा मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है।

संबंधित समाचार