सबसे बड़े माफिया की गाड़ी में चलने वाले अपनी सुरक्षा की बात कर रहे हैं: अनिल राजभर
लखनऊ। प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि सपा से गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर अपनी सुरक्षा के नाम पर भाजपा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।मंगलवार को जारी एक बयान में अनिल राजभर ने कहा कि माफिया के साथ हाथ मिलाने वाले, चुनाव में उनको टिकट देने वाले और …
लखनऊ। प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि सपा से गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर अपनी सुरक्षा के नाम पर भाजपा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।मंगलवार को जारी एक बयान में अनिल राजभर ने कहा कि माफिया के साथ हाथ मिलाने वाले, चुनाव में उनको टिकट देने वाले और उनकी गाड़ी में चलने वाले ओमप्रकाश राजभर अपनी जान का खतरा बताते हैं। यह हास्यास्पद ही नहीं झूठ भी है।उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने एक साजिश के तहत भाजपा को बदनाम करने के लिए इस तरह की बात कही कि उनकी जान को खतरा है। चुनाव में अपनी करारी हार को देखते हुए वो ऐसी बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
