गायक Bappi Lahiri के निधन पर शोक में डूबा फिल्म जगत, अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। फिल्म जगत के मशहूर गायक व संगीतगार Bappi Lahiri का आज बुधवार को मुंबई एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन के बाद फिल्म जगत समेत पूरे देशभर में शोक की लहर है। बप्पी लहरी के अचानक निधन से बॉलीवुड में शोक का मौहाल है। बॉलीवुड के कई सितारों ने Bappi Lahiri को …

मुंबई। फिल्म जगत के मशहूर गायक व संगीतगार Bappi Lahiri का आज बुधवार को मुंबई एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन के बाद फिल्म जगत समेत पूरे देशभर में शोक की लहर है। बप्पी लहरी के अचानक निधन से बॉलीवुड में शोक का मौहाल है। बॉलीवुड के कई सितारों ने Bappi Lahiri को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने बप्पी लहरी के निधन पर शोक जाते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘आज हमने संगीत इंडस्ट्री से एक और रत्न खो दिया… बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे सहित लाखों लोगों को नाचने का कारण थी। आपने अपने संगीत के जरिए से जो भी खुशियां लाईं, उसके लिए धन्यवाद। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, ओम शांति।’

वहीं बप्पी लहरी के निधन पर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, ‘बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे। लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की, शांति दादा आपकी कमी खलेगी।’ बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बप्पी लहरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi ? (@bhumipednekar)

गायक अदनान सामी ने ट्विटर पर बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गायक के गानों की लाइन शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘वह भारत के पहले रॉस्क स्टार थे। वह प्यार और उदारता से भरे रहते थे! उन्हें याद किया गया। बप्पी दा की आत्मा को शांति मिले।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaan Mukherji (@singer_shaan)

बता दें कि उन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी खूब नाम कमाया था। बप्पी लहरी के अचानक निधन से बॉलीवुड में शोक का मौहाल है। बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

संबंधित समाचार