हल्द्वानी: शराब पीकर घर पहुंचे पुलिस के फॉलोअर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली की मैस में खाना बनाने वाले फॉलोअर की बुधवार रात शराब पीने के बाद हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर एसएसपी पंकज भी पीड़ित परिवार का सांत्वना …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली की मैस में खाना बनाने वाले फॉलोअर की बुधवार रात शराब पीने के बाद हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर एसएसपी पंकज भी पीड़ित परिवार का सांत्वना देने के पहुंचे।

मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी बसंत बल्लभ (42) पुत्र स्व. त्रिलोक चन्द्र भट्ट यहां कोतवाली की मैस में बतौर सेफ तैनात थे और पत्नी व डेढ़ साल के बेटे के साथ पुलिस फैमली क्वाटर में रहते थे। बताया जाता है कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे बसंत शराब पीकर घर पहुंचा था। कुछ देर बाद ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

यहां रहने में रहने वाले दोस्त ने आनन-फानन में बसंत को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार सुबह बसंत का पोस्टमार्टम हुआ। जानकारी पर एसएसपी पंकज भट्ट पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और ढांढस बंधाया। चिकित्सकों का कहना है कि संभवत: बसंत की मौत हृदयाघात से हुई है।

संबंधित समाचार